मुक्तिबोध की तरह बेचैन है वो!

साहित्यिक पत्रिका "हंस" की लंबी कहानियों पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की पोस्ट डोक्टोरल फेलोशिप (PDF) के तहत अपना शोधकार्य सम्पूर्ण कर प्रबंध विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को भेज दिया है.
इस कार्य में मेरे दो उर्जावान युवा साथियों - समीर और चारुलता ने जो अथक परिश्रम किया है वह उल्लेखनीय है.
उनकी (विशेषकर चारुलता की) हिंदी कहानी के प्रति विकसित हो रही समझ को लेकर में विस्मित हूँ! चर्चा के दौरान जब वह अपनी बात कहती थी तो मुझे अपने निष्कर्षों की फिर से पड़ताल करने के लिए बाध्य होना पड़ता था. उसकी तार्किकता और साफ़ समझ को लेकर कई बार इर्ष्या भी होती थी.
अगर वह नियमित लेखन करने लगे तो हिंदी कहानी आलोचना में एक अलग लकीर खींच सकने में सक्षम है. पर लेखकीय और आलोचकीय ईमानदारी को लेकर वह हमेशा चिंतित रहती है. उसकी बेचैनी कभी-कभी तो डराती है.
फेसबुक पर भी वह लोगों से लड़ती-भिड़ती रहती है. लेखकों-आलोचकों के स्वार्थ, झूठ, दोगलेपन, अवसरवाद, मिथ्या दंभ, गुटबाजी, मित्र कशीदा, पुरस्कार लिप्सा, अंध विश्वास, कर्म कांड, आडम्बर, पक्षधरता, प्रतिबद्धता आदि कई मुद्दों पर वह आक्रामक हो जाती है.
मैं उसे डांटता हूँ, संयम बरतने को कहता हूँ, कुछ दिनों सही रहने के बाद वह फिर उसी रेख पर चलने लगती है.
एक मायने में, उसे डांट कर भी यह सोचता हूँ कि आज भी ऐसे लोग हैं जो साहित्य के सही सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध है. ईमानदार हैं. उसका इस तरह का होना सुख देता है. एक नयी आशा का उजास दिखाता है.
उसे जब कहता हूँ कि ‘बाज़ार सभ्यता और धन-यश लोलुपता के इस भीषण दौर में उसकी कोई नहीं सुनेगा, क्यों वह अपने लिए दुश्मनों की भीड़ जूता रही है?’ तो एक ठंडा किन्तु अंदर तक चीरता सा जवाब मिलता है कि “सर, मुझे किसी कोलेज या विश्वविद्यालय में नौकरी नहीं करनी है. किसी विश्वविद्यालय कि वैबसाईट नहीं संभालनी है, किसी पत्रिका का संपादक नहीं बनना है. या किसी पत्रिका में छपना नहीं है.मैं किसी से क्यों डरूं? चाटुकारिता क्यों करू.”
चारु मुक्तिबोध से जबरदस्त प्रभावित है. इस लिए वह पक्षधरता की बड़ी हामी है. उसका यह जज्बा कायम रहे. यही शुभकामना है.

टिप्पणियाँ

  1. चारु की बेचैनी से बखूबी वाकिफ हूँ वो उसके हर शब्द से झलकती है उसका यही साहस और सरोकार ही उसे बेहद विशिष्ट बनाते है और बहुत सारी उम्मीदें भी जगाते है उसके उज्जवल भविष्य हेतु असीम मंगलकामनाएं ...

    जवाब देंहटाएं
  2. आदरणीय सर,
    मैं एक साधारण जिज्ञासु पाठक हूँ, और मुझे पाठक रहने में ही बेहद सकून मिलता है. अपनी प्रतिक्रिया देने में भी संकोच करती हूँ. पर जब कहती हूँ तो बेधड़क होकर. जिन मुद्दों की बात आपने की है उनसे जूझना और लड़ना मैने आपसे ही सीखा है.
    आपके सारे आलेख, सारी पांडुलिपियाँ मैने पढ़ी है. आपकी थीसिस, पी डी एफ वाली थीसिस, आपकी योजनाएं सभी तो मैने पढ़ी हैं, मेरे लिए, मेरी समझ गढ़ने के लिए ये सब काफी था.
    कहानी या कथा साहित्य को लेकर मेरी जो कच्ची-पक्की समझ है, वह भी आपकी देन है. आप इतनी सारी साहित्यिक पत्रिकाओं की सदस्यता वर्षों तक उपहार स्वरुप नहीं देते रहते तो शायद हिंदी में एम ए भी नहीं कर पाती! और पढ़ने की ललक भी विकसित नहीं हो पाती. फिर कुछ बोलने का तो प्रश्न ही नहीं उठता.
    मुझे झूठ, अहंकार और कमीनेपन से सख्त नफरत है जो आपसे ही सीखा है. जब लेखकों-आलोचकों को पटर-पटर झूठ बोलते और अहंकार-बड़बोलेपन में डूबे देखती-सुनती हूँ तो बहुत क्रोध आता है. मेरी अपनी जमीन के लोग जब इस झूठ और मक्कारी में आकंठ डूबकर बडबोले होते हैं तो मन और भी तडफ उठता है. क्या नाम, शोहरत और धन की लिप्सा इस कदर हावी हो गयी है कि हमारा ज़मीर ही दब-मर गया है.
    ये सब देख कर कुढन होती है. इस लिए कभी-कभी आक्रामक हो उठती हूँ.
    सर, कृपया मुझे महिमा-मंडित न कीजिये, इस महिमा-मंडन से मुझे कोफ़्त होती है. मैं पुरोधा होने या कहानी-आलोचना में कोई सनसनी फ़ैलाने के लिए अपनी टिप्पणियाँ नहीं देती हूँ. मैं तो बस अपनी बात ईमानदारी से कहने की कोशिश करती हूँ.
    हिंदी आलोचना में आजकल बड़ों और वरिष्ठों को गरियाने, उनको पूरी तरह ख़ारिज करने, उनके लिखे को कूड़ा-कचरा कहने की घातक प्रवृति जो हम नयी पीढ़ी के लेखकों-आलोचकों में पनप रही है, उससे अलग हट कर कुछ सार्थक करने की जो प्रेरणा आपने दी है, मामाजी ने दी है या मुक्तिबोध से ग्रहण की है, उसको साधने की कोशिश करती हूँ. हमारी नयी पीढ़ी में जो उत्साह है वह आशान्वित करता है पर उनमे हमारे आज के मीडिया की तरह सनसनी पैदा करने की जो ख्वाहिश है वह नकारात्मक है. घातक है. यह बाज़ार की मारक चपेट है जिसका अंदाज़ा वह अभी नहीं लगा पा रहे हैं. आने वाले समय में जब तक वह सच को जानेंगे, बहुत देर हो चुकी होगी!
    बाज़ार के इस दौर में खेमे-बद्ध या प्रायोजित प्रसिद्धि के मद में जो लेखक-आलोचक चूर हो चुका है. जिसे फेसबुक पर Like-Like पढ़ने की लत पड़ चुकी है, पत्र-पत्रिकाओं में समीक्षा के रूप में प्रशस्ति गान सुनने की आदत पड़ चुकी है, वह एक धातक नीम बेहोशी का शिकार है. यही नहीं वह खतरनाक स्तिथि तक असहिष्णुता का शिकार भी हो गया है.
    ये सब चुनौतियाँ मेरे सामने हैं, मैं इनसे लड़ने का माद्दा रखती हूँ, जानती हूँ मेरे साथ खड़े होने वाले बहुत ही कम लोग हैं, पर मैं खड़ी रहूंगी. कई बार फेसबुक पर इस सच्चाई से रूबरू हो चुकी हूँ कि ज्यादातर लोग ऐसे मुद्दों पर साथ नहीं आते, सच कहने से इस लिए बचते हैं कि अमुख व्यक्ति नाराज़ ना हो जाए.
    मुझे सुधा अरोड़ाजी के ‘पाखी’ पत्रिका के ‘राजेन्द्र यादव पर केंद्रित’ विशेषांक के साक्षात्कार में उनकी साफगोई और साहस को सलाम करने की इच्छा होती है जिन्होंने राजेन्द्र यादव जी की स्त्री-विषयक मान्यताओं की कलई खोली है. ये साहस और लोगों में क्यों नहीं है? क्यों ज्यादातर लोग चाटुकारिता में लिप्त रहते हैं? विभूति नारायण राय प्रकरण में अनेक युवा लेखिकाओं ने कोई टिपण्णी नहीं की, ज्ञानपीठ से जहाँ अनेक पुरुष लेखकों ने विरोध स्वरूप अपनी कृतियाँ वापस ले लीं, वहीँ अनेक स्त्री-लेखक ज्ञानपीठ से चिपकी रहीं. ये सब क्या है? क्या ऐसे लेखक-लेखिकाओं के लिए स्त्री-विमर्श सिर्फ स्वार्थ सिद्धि का मार्ग है?
    मुक्तिबोध मेरे आदर्श हैं, विचारधारा के प्रति ईमानदारी और प्रतिबद्धता मैने अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया है. प्रतिबद्धता का अर्थ कुछ मासूम लेखक-लेखिकाओं ने जानबूझकर शुद्र खेमे बंदी से ले लिया है. अपने लाभ के लिए प्रतिबद्धता की अवधारणा से खेलकर वे सत्ता केंद्रित होने का रास्ता साफ़ कर लेते है. यानि चाहे किसी की भी सरकार बने, ये इस तरह की गली बना ही लेते हैं जो इन्हें सरकार की शरण में ले जाकर पुरस्कारों की दौड में बनाये रखे. ये सच्ची चाटुकारिता जानते हैं. सत्ता और शासन से अनुरूप ये रंग बदलना जानते हैं.
    ऐसी तमाम बातें मुझे बेचैन करती हैं.
    कहने को बहुत है सर, पर बस बहुत हो गया. आपके चिंताओं में मैं अपनी चिंताएं मिला कर काम करना चाहती हूँ. कभी कभी तो लगता है मैं खुद नहीं लिख रही, आपकी बातों को ही अपनी सुविधानुसार लिख रही हूँ.
    बस कोशिश करुँगी की आपकी अपेक्षाओं पर खरी उतारूँ.

    आदरणीय हेमा जी, आपका आभार. आपलोगों का स्नेह है मेरे प्रति. अपने बच्चे सभी वो विशिष्ठ लगते हैं.मुझमे ऐसा कुछ नहीं है. सब अपने बड़ों से सीखा है. फिर भी आपसब की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए सतत कोशिश करूंगी.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साहित्य रचना: विचार और विचारधारा: लेखकीय प्रतिबद्धता के प्रश्न

महादेवी वर्मा की काव्यानुभूति का सच

जरूर लौटेगी गौरैया....